जगराओं -मुल्लांपुर दाखा, 24 मार्च (दविन्दर जैन )कोरोना वायरस की महामारी के बढ़ते खतरे को देखते पंजाब सरकार की तरफ से दिए कर्फ़्यू के आहवान का उलंघण करने के आरोप में 2 विभिन्न मामलो में ४व्यकितयो के ं खि़लाफ़ थाना दाखा की पुलिस ने मामला दर्ज किया हैं।
इंस्पेक्टर प्रेम सिंह अनुसार पहला मुकदमा मनजीत सिंह पुत्र प्रीतम सिंह निवासी मोहल्ला अजीतसर मंडी मुल्लांपुर दाखा खि़लाफ़ दर्ज किया है, कर्फ़्यू दौरान जो अपनी दुकान (वर्कशाप) खोलकर बैठा था। इसी तरह दुसरे मामले में रकबा रोड स्थित भट्टे के मालिक लेखी राम, भट्टे के मुंशी सन्दीप कुमार पुत्र काली शंकर गाँव पुरवा लाल सलतानपुर केड़ा तह और जिला बरेली और चालक राहुल खि़लाफ़ मुकदमा दर्ज किया है यह भी कर्फ़्यू दौरान अपने भट्टे पर लेबर से काम करवा रहे थे। कानुन की उल्लघना करने वालो के खिलाफ धारा 188 के अंतर्गत मामले दर्ज किये हैं।
कफर्यू दौरान बाहर काम करने वालों के खि़लाफ़ मुकदमा दर्ज
News Publisher