जगराओ -पंजाब- दविन्दर जैन- ( फोटोग्राफ – मोहित जैन )-आज स्थानीय शहर कोरोना वायरस के चलते लगभग पूर्ण रूप से बंद रहा ।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एवं प्रशासन की तरफ से पूर्ण अहतियात बरते गए ।किसी को भी किसी किस्म की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा ।पुलिस की तरफ से एवं प्रशासन की ओर से पुरी चोकसी बरती गई जगह जगह पुलिस ने अपने मुलाजिम ड्यूटी पर तैनात किए हुए थे कि किसी को भी कोई दिक्कत न आये यातायात पूर्ण रूप से बंद रहा ।शहर में गश्त के दौरान आला अधिकारियों ने अपनी ड्यूटी वखूबी की छोटे से बड़े सभी अफसर साहिबान के कारण ओर जनता के सहयोग से कर्फ़्यू पूर्ण रूप से कामयाब रहा।लोगो ने पूरी तरह अपने आप को घरों में बंद रखा। ओर जिन शरारती तत्तवों ने निमयों को तोड़ा उनको मुर्गा बना दंड बैठक निकलवा दंड दिया गया।इस कर्फ्यू में नगर कॉउंसिल के पूरे स्टाफ ने अपना भरपूर योगदान दिया ।शहर में लोगो को कॅरोना के प्रति जागरूक किया गया दवाई छिड़काव किये गए और जो फ़ौरन से लोग आए उनका प्रशासन की मदद से प्रॉपर ट्रीटमेंट करवाया गया और सभी मोहल्लों ओर वार्डो में लिस्ट्स लगाई गई ।
कोरोना वायरस के चलते जगराओं मुकमल रहा बन्द
News Publisher