कोलकाता/नगर संवाददाता : बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 22 से 26 नवंबर को भारत के पहले दिन-रात्रि टेस्ट में घंटी बजाकर मैच की शुरुआत करेंगी।
बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के सचिव अविषेक डालमिया ने पत्रकारों से कहा कि दोनों टेस्ट के पहले दिन घंटी बजाने के समारोह में होंगी।
कैब कई भारतीय खिलाड़ियों को इस मौके पर सम्मानित करेगा जिसमें महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर, ओलंपिक चैंपियन अभिनव बिंद्रा, टेनिस स्टार सानिया मिर्जा, विश्व बैडमिंटन चैंपियन पीवी सिंधू और एमसी मेरीकोम मौजूद हैं।