राजस्थान/रतनलाल चैधरी : कई दिनो से बंद पडा एसबीआई एटीएम बिशनगढ़:- रतनलाल चौधरी जालोर जिले के बिशनगढ़ गांव के बस स्टैंड पर लगा एसबीआई बैंक का एटीएम जो कहीं दिनों से बंद पडा हैं, बिशनगढ़ के आसपास के क्षेत्र के लोग बिशनगढ़ बैंक आते हैं बैंक मे भिड होने पर एटीएम पहुचते हैं तो एटीएम हमेशा बंद मिलता है, एसी हालत मे ग्रामीणों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है एटीएम की सुविधा के लिए जालोर या उमेदाबाद जाना पड़ता हैं, कही बार लोगों को इमरजेंसी होने पर भी जालोर ही जाना पड़ रहा है।
एटीएम बंद होने के कारण ग्रामीणों को हुई परेशानी
News Publisher