साध्वी प्रज्ञा का विवादित बयान, विपक्ष के मारक शक्ति प्रयोग से जा रही है भाजपा नेताओं की जान

News Publisher  

भोपाल/नगर संवाददाता : भोपाल। अपने बयानों के लिए अक्सर चर्चा में रहने वाली भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने एक फिर अजीबोगरीब और विवादित बयान दिया है।

पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर की श्रद्धांजलि सभा में भाजपा सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने विपक्ष द्वारा भाजपा के नेताओं पर मारक शक्ति के प्रयोग की आशंका जताई है। साध्वी के मुताबिक भाजपा के जिम्मेदार नेताओं पर विपक्ष ऐसी मारक शक्तियों का प्रयोग कर रहा है।

प्रदेश भाजपा कार्यालय में हुई श्रद्धांजलि सभा में बोलते हुए साध्वी प्रज्ञा ने लोकसभा चुनाव के दौरान घटी एक घटना का उल्लेख करते हुए कहा कि मैं जब चुनाव लड़ रही थी तब एक महाराजजी आए थे और उन्होंने कहा था कि अपनी साधना को कम नहीं करना और साधना और आगे बढ़ाते रहना….

उन्होंने कहा था कि यह बहुत बुरा समय चल रहा है। विपक्ष एक मारक शक्ति का प्रयोग आपकी पार्टी और उसके नेताओं के लिए कर रहा है, ऐसे में आप सावधान रहें।

इसके बाद मैं यह बात भूल गई थी लेकिन अब जब मैं ये देखती हूं कि हमारी पार्टी के नेता यूं एक के बाद एक जा रहे हैं तो मुझे उन महाराज जी की बात याद आ रही है। भले आप विश्वास करें या न करें पर यही सत्य है और ये हो रहा है।
साध्वी ने कहा कि महराज ने उनको चेताते हुए कहा था कि इस मारक शक्ति का प्रयोग भाजपा के कर्मठ और जिम्मेदार नेताओं पर हो सकता है और उनको हानि पहुंचा सकता है….

इसके साथ ही साध्वी ने खुद को भी मारक शक्ति के टारगेट पर होने की बात कही। इतना ही नहीं, सभा में साध्वी प्रज्ञा ने इशारों ही इशारों में इस मारक शक्ति से बचाव का तरीका भी बताते हुए कहा कि इससे साधना से बचा जा सकता है…
राजधानी भोपाल स्थित भाजपा के प्रदेश कार्यालय में आयोजित इस श्रद्धांजलि सभा में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष और सांसद राकेश सिंह, पार्टी महासचिव कैलाश विजय वर्गीय, उपाध्यक्ष प्रभात झा समेत पार्टी के अन्य नेताओं ने दोनों दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री चौहान और पार्टी अध्यक्ष सिंह ने दोनों नेताओं से जुड़े अपने अनुभव भी साझा किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *