नई दिल्ली/नगर संवाददाताः भारत सरकार के तंबाकू छोड़ने वाले पहल के तहत पहले वर्ष में 20 लाख से ज्यादा भारतीयों ने अपना नाम दर्ज कराया है। यह जानकारी देते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने निजी सलाह के लिए मोबाइल तकनीक का इस्तेमाल करने की वकालत की है। तंबाकू इस्तेमाल करनेवालों के बीच इस व्यसन से मुक्ति पाने की गहरी रुचि को देखते हुए सरकार ने जनवरी 2016 में द्विवार्षिक कार्यक्रम लागू किया था। देशव्यापी कार्यक्रम लागू करने के साथ ही मई 2016 में एक राष्ट्रीय टाल-फ्री क्विटलाइन भी शुरू की गई। कार्यक्रम के पहले वर्ष के अंत में स्वास्थ्य मंत्रालय ने मूल्यांकन किया। वैश्विक तंबाकू महामारी 2017 पर डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट के अनुसार 12000 तंबाकू इस्तेमाल करने वालों के पंजीकरण से धूम्रपान करने वालों और इतर तंबाकू उत्पाद का इस्तेमाल करने वालों के बीच छोड़ने वालों की संख्या करीब सात फीसदी होने का पता चलता है। रिपोर्ट में कहा गया है, ‘2016 में देश के राष्ट्रीय द्विवार्षिक कार्यक्रम के शुरू होने के समय से 20 लाख लोगों से ज्यादा ने अपना नाम दर्ज कराया है।’
भारत में तंबाकू छोड़ने के लिए एक साल में 20 लाख लोग आए सामने
News Publisher