जोधपुर, राजस्थान/आकाशः जोधपुर विष्णु नगर निवासी महिला संतोष पत्नी मालाराम जाट जम्मू कश्मीर में पांच आतंकियों को मारकर सेना में मैडल से सम्मानित होने वाले फौजी को अपने जाल में फांस कर 1.30 लाख रूपये ऐठंने का मामला सामने आया है। फौजी को विष्णु नगर स्थित मकान में झूठे ब्लैकमेलिंग में फ़ंसाकर 1.30 लाख रूपये ऐंठने वाली महिला को बनाड़ पुलिस ने शानिवार को गिरफ्तार किया। संतोष खींवसर (नागौर) कुरछी पती के ननिहाल में छुपी हुई थी। पती की तलाश की जा रही है पुलिस ने शानिवार को दबिश दी जिसमे संतोष पुलिस की पकड़ में आ गई। मालाराम भाग निकला संतोष को रविवार को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया और रिमांड पर भेजा महिला केें मित्र मांगीलाल बिश्नोई को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भिजवा चुकी है। साथी जवान आग्रह पर फौजी हम्माराम उसके घर गया फिर कुछ दिन बाद महिला ने हम्माराम को फोन कर घर बुलाया वह उसके घर पर गया तो महिला ने घर में बंद कर दिया पती के साथ मिलकर उस पर ब्लैकमेल का आरोप लगाने लगी उससे कुछ नकद और एटीएम कार्ड छीन कर 1.30 लाख रूपये लुट लिये महिला ने लक्ष्मण को बुलाया और एटीएम से रूपये निकलवाये और कुछ रूपये अपने खाते में स्थान्तरित कर लिए और एक मोबाइल खरीद लिया। पीड़ित फौजी हम्मा राम के एफ.आई.आर दर्ज कराने पर महिला ने भी दुष्कर्म के प्रयास की विरोध एफ.आई.आर दर्ज कराई थी जो जांच मैं झूठी निकली।
हेडिंग-फौजी को लूटने वाली महिला गिरफ्तार
News Publisher