कोर्ट में जेठमलानी ने जेटली पर की सवालों की बौछार, पूछे 52 सवाल

News Publisher  

नई दिल्ली/नगर संवाददाताः दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल द्वारा अरुण जेटली पर लगाए गए मानहानि के आरोप की सुनवाई के दौरान अदालत में बीजेपी नेता अरुण जेटली और वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी के बीच तीखी बहस हुई।  इस जिरह के दौरान दोनों दिग्गज आमने सामने थे। जेठमलानी ने जेटली से करीब 52 सवाल पूछे। बहस इतनी तीखी थी कि जज ने जेठमलानी को आगे सवाल पूछने से रोक दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जेठमलानी ने कोर्ट में जेटली से तीखे सवाल पूछे। इन्हीं में एक सवाल था जब जेठमलानी ने जेटली से पूछा कि आपके सम्मान को चोट का मामला ‘महानता के आपके निजी एहसास’ से तो जुड़ा नहीं है। इस पर जेटली ने कहा कि उन्होंने अपने जीवन में कभी भी ऐसे आरोपों का सामना नहीं किया है। उनकी निष्ठा और ईमानदारी पर सवाल उठाए गए इसीलिए अदालत का सहारा लेना पड़ा। बता दें पिछले साल दिसंबर में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सहयोगी के कार्यालय पर छापेमारी की गई थी, जिससे लोगों का ध्यान भटकाने के लिए केजरीवाल ने मानहानिकारक बयान दिए थे। केजरीवाल के वकील राम जेठमलानी द्वारा जिरह के दौरान जेटली ने कहा, ‘ऐसा लगता है कि बचाव पक्ष (केजरीवाल और अन्य) ने उस छापेमारी के तुरंत बाद मेरे खिलाफ मानहानिकारक टिप्पणियां कीं। उनकी मंशा इस छापेमारी से लोगों का ध्यान भटकाने की थी और किसी भी तरह विवाद से मेरा दामन जोड़ना था, जिससे मेरा कोई नाता नहीं था। जेटली की टिप्पणी जेठमलानी के यह कहने पर आई कि केजरीवाल के पूर्व प्रधान सचिव राजेंद्र कुमार के कार्यालय पर दिसंबर 2015 में इसलिए छापेमारी की गई थी क्योंकि इससे यह उम्मीद थी कि दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (डीडीसीए) से संबंधित दस्तावेज मिल जाएंगे। केजरीवाल और आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं कुमार विश्वास, आशुतोष, संजय सिंह, राघव चड्ढा और दीपक बाजपेयी के खिलाफ जेटली ने दिसंबर में मानहानि का मामला दर्ज कराया था। जेटली ने दावा किया था कि डीडीसीए से संबंधित एक मामले में उन्होंने उनके खिलाफ गलत तथा मानहानिकारक बयान दिए, जिससे उनकी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची। उन्होंने दावा किया कि आप नेताओं ने दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन में कथित तौर पर अनियमितता और वित्तीय गड़बड़ी को लेकर उन पर आरोप लगाए थे। जेटली लगभग 13 साल तक डीडीसीए के अध्यक्ष रहे हैं। जेठमलानी ने जेटली ने कहा कि वह इस बात से अवगत थे या नहीं कि दिल्ली सरकार विवाद की जांच के लिए एक आयोग की नियुक्ति कर रही है। जेटली ने कहा कि उन्होंने साल 2013 में ही पद को छोड़ दिया था। उन्होंने कहा कि इस एसोसिएशन की गतिविधियों में न तो मेरी कोई दिलचस्पी थी और न ही उसके बारे में कोई जानकारी थी। मुझे इस तरह की जांच के बारे में नहीं पता था। मामले की सुनवाई मंगलवार को जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *