इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश/वरूण कुमारः आज पुराना राजकीय बालिका इण्टरमीडिएट कॉलेज इलाहाबाद में आयोजित राष्ट्रीय पुस्तक मेले मे मुख्य चिकित्साधिकारी के निर्देशन तथा डॉ. कैप्अन आयुतोषा कुमार मुख्य चिकित्साधिकारी, नोडल एन. सी. डी. इलाहाबाद की अध्यक्षता में एक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में डॉ. साहिक अली डपिडिमि के नाजिस्ट एंव डॉ. अरूण कुमार प्रोग्राम को आर्डिनेस्ट ने 79 मरीजों का वी. एम. आई, ब्लड़ शुगर एंव ब्लड़ प्रेशर की निःशुल्क जांच की। वहां उपस्थित लोगों को स्वास्थ्य रहने के महत्वपुर्ण सुझावों के बारे में बताया। जैसे नियमित व्यायाम, संतुलित खान-पान, संयमित दिनचर्या आदि। राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के जिला सलाहकार डॉ. शैलेश कुमार मौर्य ने वहां उपस्थित जन-मानस को तंबाकू से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दी। एंव तंबाकू की लत छोडने के बारे में सलाह भी दी। श्री नौशाद मालम एफ एल सी ने तंबाकू के बारे में लोगों को जानकारी दी एंव सरकार द्वारा दी जाने वाली निः शुल्क सुविधाओं एंव टीकों के बारे में भी जानकारी दी। इस मौके पर श्री जावेद स्टाफ, नर्स पुनीता, तूलिका यादव, जिया एंव पिंकी यादव आदि उपस्थित रहे।
निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
News Publisher