युवा शंकावत संस्था का पूर्ण बदलाव

News Publisher  

जोधपुर, राजस्थान/ भरत कुमारः युवा शंकावत संस्था जोधपुर द्वारा आयोजित पूर्ण बदलाव का कार्यक्रम और वाईआरएस ट्रेडिंग कंपनी का शुभ आरंभ 29 जनवरी रविवार को शंकावत छात्रावास के पास पाल बालाजी के पीछे जोधपुर में हुआ। कार्यक्रम की शुरूआत गणेश वंदना डिपल वैष्णव और दिप प्रज्वलन से हुआ। वाईआरएस के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री सुरेंद्र स्वामी अध्यक्ष अखिल भारतीय शकावत ब्राहमण सभी दिल्ली, अतिथि संत श्री झुठा राम जी महाराज, बाबूलाल शर्मा, वाई. पी. पेशवा राजेंद्र गोयल, किशन सुवटा, मुकेश व्यास, गोविंद मामडोली, ओमजी डिटीओं, शांतिलाल, सुभाष स्वामी, पकास कोटेसा छोटूलाल, अजयटाक सभी अतिथि व सभी रांकावत समाज के संस्था अध्यक्ष कार्यक्रम में मौजूद थे। सभी ने वाईआरएस के पूर्व बदलाव के बारे में समाज के सामने अपने विचार व्यक्त किये। वह महिला प्रतिनिधि तारामणी मनोरा, ज्योसना स्वामी विचार व्यक्त किया और सांस्कृतिक कार्यक्रम में छोटी बच्चियों ने भाग लिया। वह रोहित में शंका बंका जंयती मनाने की योजना व भवन का नाम- शंकावत सेवा संस्थान रखा गया है। यह जमीन अजय टाक 5 बीगा जमीन दी है। वाईआरएस के कार्यकर्ता मनाहरदास, पंकज चारटा, योगेंद्र उदेना, विरेंद्र छोटेसा, श्मेस बागरेसा, सुरेंद्र, राजेशस तुकारिया, अशोक यह जानकारी जोधपुर मिडिया प्रभारी भरत राजमणी के द्वारा दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *