गौतमबुद्धनगर, उत्तर प्रदेश/नगर संवाददाताः भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मंजूरी के बाद पेटीएम पेमेंट बैंक खुलने का रास्ता साफ हो गया है। देश की पहली ब्रांच फरवरी में नोएडा में खुलने जा रही है। पेटीएम संस्थापक व सीइओ विजय शेखर शर्मा ने स्पष्ट किया है कि यह पेमेंट बैंक पूरी तरह से भारतीय बैंक के रूप में कार्य करेगा। इसमें जमा राशि पर ग्राहकों को ब्याज उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही ग्राहकों को उसी प्रकार से क्रेडिट, डेबिट कार्ड, चेक बुक, डिमांड ड्रॉफ्ट उपलब्ध कराया जाएगा, जैसा अन्य बैंकों की ओर से कराया जा रहा है। पेमेंट बैंक के माध्यम से लोगों को लाइफ इंश्योरेंस, जनरल इंश्योरेंस सहित अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी। नोएडा में पहली शाखा खुलने के बाद पेटीएम पेमेंट बैंक उत्तर प्रदेश के अन्य शहरों की ओर रुख करेगा। इसके बाद पेटीएम पेमेंट बैंक को नार्थ-ईस्ट की ओर लेकर जाएंगे।
नोएडा में खुलेगा पेटीएम का पहला पेमेंट बैंक, आरबीआई ने दी मंजूरी
News Publisher