40 घंटे की मशक्कत के बाद बुझी आग

News Publisher  

 

बिजय कनोई, नगांव/असामः फैंसी बाजार के न्यू मार्केट में दीपावली की रात लगी आग पर काबू पाने मे ंप्रशासन पुरी तरह विफल रहा। 40 हजार वर्ग फीट की आग बुझाने में प्रशासन को 40 घंटे से अधिक का वक्त लगा। जाहिर है कि आज भी मलबों से निकलती आग इस विफलता का सबूत बन सुलग रहा है। विभाग की इस नाकामी पर पीडि़त ही नहीं हर नागरिक श्रुब्ध है। विभागीय नाकामी का आलस यह है कि शिव मार्केट के दूसरे तले पर स्थित राजेश टेक्सटाईल की आग बुझाने में दमकल कर्मियों ने आज का पूरा दिन लगा दिया। बताया जा रहा है कि राजेश टेक्सटाइल में सर्दी को लेकर 3 करोड़ के सिर्फ कंबल जमा थे। इन कंबलो में सुलगती आग व धुएं देखकर दिरभर दमकल कर्मी पानी की बौछारे करते रहे। इस बीच आग बुझाने में हुई देर के लिए अन्य करणों में भीड़ का जमावड़ा भी अधिक रहा। कुछ लोगों को लगता है कि इस आग के पीछे कोई सुनियोजित षडयंत्र है। इनका तर्क है कि असाम टाइप वाले बने घरों की जगह जब अट्टालिकाएं बनेगी तो निश्चय ही इसमें ज्यादा मुनाफा आएगा। उल्लेखनीय है कि फैली बाजार के इन दुकानदारों का किराया काफी कम था। अलबत्ता सबकी निगाहें प्रदीप कुमार चैधरी की जांच टीम पर टिकी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *