किओंझर, उड़ीसा/नगर संवाददाताः किओझर जिले में एक 10 वर्षीय आदिवासी बालक संजय देहुरे अपने ऊपर कैरोसिन तेल डालकर आत्महत्या कर ली जब उसकी मां ने उसे स्कूल जाने को कहा। यह घटना दनिया गांव के बंसपाल ब्लाॅक में हुई। संजय जो कि पांचवी कक्षा का छात्रा था और रथ यात्रा देख कर आया था और वह स्कूल जाने को इच्छुक नहीं था।
मां द्वारा स्कूल भेजने पर 10 वर्षीय बच्चे ने की आत्महत्या
News Publisher