ब्रह्मचारी शिवेन्द्र स्वरूप जी महाराज की अमृत वाणी से बरसेगा अमृत

News Publisher  

राजलदेसर/राजस्थान, भजनलाल शर्माः रुद्र अन्नपूर्णा पंच कुंडीय महायज्ञ की ध्वज स्थापना। परम पूज्य ’श्री सोमनाथ जी महाराज व ब्रह्मचारी श्री शिवेंद्र स्वरूप जी महाराज के कर कमलों से आगे दिनांक 18 जनवरी 2023 से 26 जनवरी 2023 तक श्रीमद् भागवत कथा महायज्ञ और पंच कुंडीय महायज्ञ पुष्कर महोत्सव पुष्कर नाथजी बगेची सिद्ध पिठ धाम राजलदेसर में आयोजित होने जा रहा है जिसमें सभी गांव राजलदेसर औरश् आस पास के सभी गांवों के लोग पद्दार कर भागवत अमृत का करेंगे रसास्वादन।
ब्रह्मचारी शिवेन्द्र स्वरूप जी महाराज की अमृत वाणी से बरसेगा अमृत जिसका रसास्वादन कर करेंगे सभी भक्तगण अपने मनुष्य जीवन का उद्दार। जय श्री राम जय श्रीनाथ जी की