मांडवला जालोर, श्रवण दास वैष्णव : बिशनगढ़ निकटवर्ती आंवलोज ग्राम पंचायत और आसपास की सभी पंचायतों का जिला कलेक्टर मजिस्ट्रेट नम्रता वृष्णि द्वारा पंचायत समिति सायला के ग्राम पंचायत तीखी मांडवला बिशनगढ़ नरसाना आवलोज के नरेगा योजना अंतर्गत चल रहे ग्रेवल सड़क, चारागाह, तालाब, बाड़ी का औचक निरीक्षण किया गया। उक्त कार्य की उपस्थिति को नेशनल मोबाइल मोनिटाईग सिस्टम के द्वारा करने का निर्देश दिए ।एन एम एम एस के अंतर्गत आ रही अपलोडिंग की समस्या के बारे में अधिशाषी अभियंता कुलवंत कालमा द्वारा निर्देशित किया । ग्रेवल कार्यों कार्य पर तकमीना के अनुसार प्रॉपर कुटाई कंप्लीट, तालाब पर झाड़ियों एवं खरपतवार की सफाई के निर्देश दिए । ग्राम पंचायत अवलोज के सरपंच भवर सिंह बालावत को चारागाह पर अधिकतम मोरिंगा एवं धामण घास लगाने का एवं आदर्श चारागाह बनाने का सुझाव दिया जिला कलेक्टर महोदया द्वारा नरेगा में चल रहे दस कार्यों का संघन निरीक्षण किया गया इस अवसर पर जिला कलेक्टर मजिस्ट्रेट नम्रता वृष्णि के साथ विकास अधिकारी लक्ष्मण सिंह सांदु, क.त.स.अरुणेश पाठक, अधिशाषी अभियंता कुलावंत कालमा ,सरपंच प्रतिनिधि नाथू सिंह तिखी, ग्राम विकास अधिकारी बाबूलाल तिखी, मांडवला सरपंच सोहन लाल गर्ग, ग्राम विकास अधिकारी भरत राज मीणा मांडवला, बिशनगढ़ ग्राम विकास अधिकारी सांवरमल, कनिष्ठ सहायक संतोष दवे, आंवलोज सरपंच भंवर सिंह बालावत एवं कनिष्ठ सहायक मदनलाल गर्ग उपस्थित रहे।
जिला कलेक्टर महोदय का नरेगा कार्य का सघन एवं औचिक निरीक्षण
News Publisher