रेल मंत्री पवन बंसल का सनमान करते हुए बरनाला के कृष्णा गारमेंट के एमड़ी भारत भूषण सकिंटू जी।

News Publisher  

बरनाला, पंजाब, अक्षय कुमारः पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन बंसल के पुत्र मनीष बंसल ने भी राजनीति में कदम रख दिया है।बरनाला के कृष्णा गारमेंट के एमडी भारत भूषण सकिंटू जी ने सनमान करते हुए बहुत ख़ुशी जताई।पंजाब विधानसभा की बरनाला सीट से कांग्रेस ने चंडीगढ़ निवासी मनीष बंसल को उम्मीदवार बनाया है। बंसल को उम्मीदवार बनाए जाने पर चंडीगढ़ कांग्रेस ने भी चुनाव प्रचार के लिए कमर कस ली है। लेकिन पवन बंसल की पकड़ भी बरनाला में मजबूत मानी जाती है।