मांडवला जालोर, शंकर लाल चौधरी : जानकारी के अनुसार राजू गुजराती ने बताया कि आचार्य श्री विजय हेमरत्न सुरीश्वरजी महाराजा के शिष्य रत्न पूज्य पन्यास श्री विरागरत्न विजय जी माहाराज साहेब आदि ठाणा एवं साध्वीजी भगवंत संवेगरत्ना श्री महाराज साहेब, साध्वी विरतीरत्ना श्री महाराज साहेब आदि ठाणा। तथा गांव मांडवला की धन्य धरा पर भव्य प्रवेश करवाया गया। जिसमें जैन समाज के पुरुष व महिलाओं ने महावीर स्वामी भगवान, सुमतिनाथ भगवान जय कारों से सालेचा परिवार की कुलदीपीका नूतन दिक्षित साध्वी श्री विरती स्वानुभूति, श्रीजी महाराज साहेब एवं बीजापुर निवासी देवीचंदजी मुकेशकुमारजी कंकुचोपरा की कुलदीपिकाये
नुतन दिक्षित साध्वी श्री जयांजलि रत्ना श्रीजी महाराज साहेब , नुतन दिक्षित साध्वी श्री ज्ञानांजलि रत्ना श्रीजी महाराज साहेब एवम पू.सा. श्री प्रणिधान निधि श्रीजी महराज साहेब के शिष्या पू.सा. श्री राजयोग निधि,श्रीजी महाराज साहेब चारो साध्वी की बड़ी दीक्षा साध्वी का मंगल प्रवेश करवाया गया। इस अवसर पर जैन समाज के समस्त बंधु मौजूद रहे।
कस्बे में माण्डवला नगरे वडी दीक्षा निमित्त आचार्य भगवंत का माण्डवला में भव्य प्रवेश हुआ।
News Publisher