युवा मोर्चा नें किया नमो क्विज का आयोजन

News Publisher  

नई दिल्ली, नगर संवाददाता : जिला नवीन शाहदरा युवा मोर्चा द्वारा सेवा ही समर्पण के अंतर्गत नमो क्विज आयोजन आशीष पुनिया के नेतृत्व में हुआ नमो क्विज के माध्यम से नरेंद्र मोदी सरकार के 7 सालों की उपलब्धियों और केंद्र द्वारा जनता के हित में लागू की गई अनेक योजनाएं को लेकर प्रश्न पत्र के माध्यम से प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने भाग लिया प्रतियोगिता के प्रथम 3 विजेताओं को ट्रॉफी और इनाम के रूप में राशि भी दी गई ! भाजपा प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा वासु रुखड ने कहा कि युवाओं कि इस प्रतियोगिता में इतने बड़े समूह में की गई भागीदारी यह दर्शाती है कि युवा राष्ट्र को लेकर इतने गंभीर हो चुके हैं ये नए भारत की शुरुआत को दर्शाता है विधायक जितेंद्र महाजन ने युवा मोर्चा अध्यक्ष आशीष पुनिया की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से मोदी सरकार की योजनाओं की जानकारी सैकड़ों लोगों तक पहुंचा रहे हैं और केंद्र सरकार देश मैं जो कार्य कर रही है उनकी जानकारी लोगों तक पहुंचाने का एक अनूठा माध्यम है आशीष पुनिया ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा जनता के हित में की गई अनेक योजनाओं को लोगों तक पहुंचाया जा सके उसी को ध्यान में रखते हुए इस क्विज का आयोजन किया गया और युवा इस देश के नए भारत के निर्माण करने में अहम भूमिका निभाएंगे उनका जागरूक होना अनिवार्य है कार्यक्रम में जिला महामंत्री मनोज त्यागी प्रदेश युवा मोर्चा मंत्री प्रियंका छाबड़ी नीतीश राजपूत दीपक खेरीवाल पार्षद निर्मला कुमारी हरि प्रकाश बहादुर विकास पुंडीर अंकुर मलिक प्रखर शर्मा किंग गोस्वामी अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।