नई दिल्ली, नगर संवाददाता : किसानों के प्रदर्शन के कारण यूपी गेट पर ट्रैफिक धीमी गति से चल रहा है। यहां बुधवार को भी वाहन धीमी गति से चलते दिखाई पड़े। इस दौरान पांच मिनट का सफर तय करने में वाहन चालकों को 15 मिनट का समय लगा। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने इस बारे में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अलर्ट जारी किया। इस एडवाइजरी में दिल्ली से गाजियाबाद जाने वाले लोगों को वैकल्पिक मार्गों से आवाजाही की सलाह दी गई है।
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों के चलते ट्रैफिक बाधित है। लोगों को सलाह है कि वह नोएडा जाने के लिए अक्षरधाम से नोएडा लिंक रोड का प्रयोग करें। वहीं गाजियाबाद जाने वाले विकास मार्ग का प्रयोग करें। शाहदरा जाने वाले रोड नंबर 57ए से हसनपुर, कड़कड़ी मोड का प्रयोग करें। वाहन चालक आनंद विहार होकर भी गाजियाबाद आवाजाही कर सकते हैं। गाजीपुर गोलचक्कर से वाया रोड नंबर 56 होकर आनंद विहार और भोपुरा बॉर्डर होकर गाजियाबाद जा सकते हैं।
इसके अलावा मुर्गा मंडी गोलचक्कर से डॉ. हेडगेवार मार्ग नाला रोड से यूपी गेट तक और कागज मार्केट गाजीपुर से वैशाली, वसुंधरा गाजियाबाद जा सकते हैं। उधर नवरात्र के चलते झंडेवालान मंदिर पर श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ी है, जिससे रानी झांसी रोड पर ट्रैफिक बाधित है। लोगों को इस मार्ग से परहेज करने की सलाह दी गई है।
किसानों के प्रदर्शन के चलते यूपी गेट पर यातायात धीमा
News Publisher