सुमेरपुर, पाली, विजय वैष्णव : रांकावत ब्राह्मण मगरावटी पट्टी समाज संस्था की आम बैठक संस्था अध्यक्ष श्री मांगी लाल समदड़ी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में चुनाव का कार्यक्रम 11 अक्टूबर को समाज का प्रस्तावित छात्रावास कल्याणपुर जमीन पर रखा गया। सर्वसमति से मुख्य चुनाव अधिकारी श्री गोविन्द मामडोली सह चुनाव अधिकारी श्री धनराज बोराणा, परमेश्वर पेशवा को नियुक्त किया।समाज के मीडिया प्रभारी विजय वैष्णव ने बताया कि आयोजन में मगरावटी पट्टी के सभी समाज बन्धुओ को आमंत्रित किया गया है।
रांकावत ब्राह्मण मगरावटी पट्टी समाज संस्था के चुनाव 11 अक्टूबर को कल्याणपुर में
News Publisher