बाड़मेर, राजस्थान, त्रिलोक सिंह राजपुरोहित : बागरा में सोमवार को भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष में भाजपा द्वारा चलाये जा रहे सेवा और समर्पण अभियान कि तहत भाजपा ग्रामीण मंडल बागरा के मिडिया प्रभारी बगसिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में आज बागरा.डुडसी मार्ग पर स्थित ढीबडा बेरा पर आए जुँझारजी मंदिर परिसर मे भाजपा कार्यकर्ताओ ने सफाई अभियान चलाकर साफ सफाई कि कंटिली घास फुस, झाडिया एवम प्लास्टिक हटाकर व चबुतरे कि सफाई कि तथा पक्षियो को दाना डाला। इस दौरान भाजपा ग्रामीण मंडल बागरा के मिडिया प्रभारी बगसिंह राजपुरोहित बागरा, किसान नेता जोरसिंह, अर्जुनसिंह, शंकरलाल, जालमसिह, आकाशसिंह, अंबरसिह राजपुरोहित आदि मौजुद थे।
बागरा में भाजपा द्वारा सेवा और समर्पण कार्यक्रम कि तहत मंदिर परिसर में चलाया स्वच्छता अभियान
News Publisher