भास्कर अवार्ड चयनित राजस्थान के 56 पुलिस अधिकारियों में चौमूं पुलिस थानाधिकारी हेमराज सिंह गुर्जर का किया सम्मान

News Publisher  

जयपुर, राजस्थान, जगदीश कुमावत : राजस्थान पुलिस ने भाष्कर अवार्ड सम्मान के काबिल 56 पुलिस अधिकारियों का चयन किया गया। जिसमें उन पुलिस अधिकारियों को इस अवार्ड से नवाजा गया जिनकी कार्यकुशलता पुकिस महकमे में सबसे काबिले तारीफ रही। क्राइम पर काबू तथा क्राइम में तत्परता से इन्वेस्टीगेशन करके शानदार सफलताएं प्राप्त की। चौमूं थाना प्रभारी अधिकारी हेमराज गुर्जर ने भी क्राईम के रोकथाम और इन्वेस्टिगेशन में तुरंत सफलताएं प्राप्त कर कार्य कुशलता का परिचय दिया। थानाधिकारी हेमराज सिंह गुर्जर से इस अवार्ड के प्राप्ति के बाद साक्षात्कार करने पर बताया कि पुलिस कर्मियों के लिए कोई बड़ी बात नही की वो अपराध पर अंकुश नही लगा सकते चाहिए मेहनत और लगन। ये सब मेहनत का फल है जिसके कारण खुद का हित ही नही अपितु पुलिस विभाग का भी मान सम्मान भी बढ़ा है। उन्होंने बताया कि स्वच्छ छवि और आमजन में विश्वास ही कार्यकुशलता को निखारती है। इस अवसर पर राजस्थान जिला सत्र न्यायालय जिला जयपुर मैं कार्यरत एक श्रेष्ठ अधिवक्ता सुश्री पिंकी जांगिड़ जो कि राजस्थान कांग्रेस कमेटी की जिला विधि प्रकोष्ठ की विधि सचिव भी हैए ने चौमूं पुलिस थाना के प्रभारी अधिकारी का पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मान किया। एडवोकेट पिंकी जांगिड़ ने इस अवसर पर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि आपकी कार्यकुशलता कही भी छुपी हुई नही है। चौमू बार व जिला सत्र बार में भी आपकी कार्यकुशलता की चर्चाएं आम है। बस इसी तरह न्याय की लड़ाई में सत्य का साथ देते रहो। गौरतलब है कि थानाधिकारी हेमराज गुर्जर ने कभी राजनीतिक प्रेशर के चलते काम नही किया। जो सही है कभी गलत नही ठहराया। इसी कारण राजनीतिक दबदबा इनके काम में आड़े नही आता। इस सम्मान कार्यक्रम के अवसर पर काफी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।