नई दिल्ली, नगर संवाददाता : दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने गुरुवार को एलएनजेपी अस्पताल में नए ‘जच्चा-बच्चा’ कोविड वार्ड के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। 100 से ज्यादा ‘ऑक्सीजन बेड’ वाले इस वार्ड का निर्माण 15 अक्टूबर तक पूरा कर लिया जाएगा।
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान द्वारा गठित एक पैनल ने हाल ही में केंद्र सरकार को रिपोर्ट सौंपी है। जिसमें अक्टूबर के मध्य में तीसरी लहर के आने एवं बच्चों के ऊपर ज्यादा असर होने की आशंका जताई गई है। दिल्ली सरकार संभावित कोविड-19 की तीसरी लहर को देखते हुए बच्चों के लिए विशेष इंतजाम कर रही है। राष्ट्रीय राजधानी में स्वास्थ्य संबंधी तैयारियों में सरकार कोई कसर नहीं छोड़ रही है।
सत्येंद्र जैन द्वारा किए गए निरीक्षण के वक्त दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल, अस्पताल के वरिष्ट कर्मचारी और डॉक्टर मौजूद थे। निरीक्षण के बाद सत्येंद्र जैन ने कहा कि बच्चों और माताओं के लिए विशेष वार्ड का निर्माण कार्य 15 अक्टूबर तक पूरा कर दिया जायेगा। हम बच्चों के उत्तम स्वास्थ्य और उनको कोरोना से बचाने के लिए विशेष कोविड-19 वार्ड तैयार कर रहे हैं।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में नए वार्डों के निर्माण और कोविड से संबंधित सुविधाओं के विस्तार के कार्यों पर स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन सीधे नजर रखे हुए हैं। उन्होंने गुरुवार को बताया कि एलएनजेपी के नए ‘जच्चा-बच्चा’ वार्ड ऑक्सीजन बेड, वेंटिलेटर, आईसीयू जैसी सभी चिकित्सा सुविधाओं से लैस होंगे। केजरीवाल सरकार विशेषज्ञों की सलाह पर सभी सरकारी अस्पतालों में बच्चों के उपचार की क्षमता को बढ़ा रही है, क्योंकि बच्चों का टीकाकरण अभी उपलब्ध नहीं है।
स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर को लेकर शहर के सरकारी अस्पतालों में किए जा रहे अन्य कार्यों की जानकारी देते हुए कहा कि शहर में हालात की बारीकी से निगरानी कर रहे है। पिछली कोविड-19 की लहरों से मिले अनुभव का इस्तेमाल कर रहे हैं। केजरीवाल के नेतृत्व वाली सरकार बेहतर इलाज सुनिश्चित करने के लिए सरकारी अस्पतालों की क्षमता को बढ़ाने की दिशा में कड़ी मेहनत कर रही है। हमारा पूरा ध्यान बच्चों और बड़े लोगों को बेहतर उपचार मुहैया कराने पर है।
स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में बुधवार को ‘कोविड -19 रैपिड रिस्पांस सेंटर’ का उद्घाटन किया था। यह कोविड-19 से संबंधित सभी सुविधाओं से लैस है। मरीजों के अस्पताल पहुंचते ही तुरंत इलाज मुहैया कराने के लिए इसे बनाया गया है, ताकि उनको इलाज के लिए भर्ती होने को लेकर दिक्कत ना उठानी पड़े।
केजरीवाल सरकार दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाओं की क्षमता बढ़ाने और गुणवत्ता में सुधार के लिए निरंतर युद्धस्तर पर काम कर रही है। इसी वजह से कोविड की दूसरी लहर के दौरान सरकारी अस्पतालों में मरीजों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने में सफलता हासिल की थी। स्वास्थ्य मंत्री ने निरीक्षण के दौरान एलएनजेपी के मेडिकल स्टाफ, मरीजों और डॉक्टरों से भी बात की। उनके सुझावों एवं जरूरतों पर भी ध्यान दिया।
एलएनजेपी अस्पताल में कोरोना को देखते हुए 100 से अधिक बेड का जच्चा-बच्चा वार्ड 15 अक्टूबर तक तैयार हो जाएगा ‘ सत्येंद्र जैन
News Publisher