गंगा पचीसिया का पारंपरिक राजस्थानी वीडियो हुआ रिलीज

News Publisher  

सिलीगुड़ी, वेस्ट बंगाल, नरेंद्र भारद्वाज : कोलकाता शहर की सुप्रसिद्ध गायिका गंगा पचीसिया का नया एलबम बन्ना रे बागा में झूला घाल्या कल मे रिलीज हुआ है। यह राजस्थान का पारंपरिक गीत हैं इसे आप यू ट्यूब पर भी देख सकते है। जयपुर मे वीडियो को शूट किया गया हैं। वीडियो के कुछ शूट कोलकाता शहर के आउटडोर मे शूट किया गया हैं। ये वीडियो कृष्णा डिजाइन द्वारा बनाया गया।इसकी वीडियो शूट विशेष पचीसिया (मुंबई) ने की है। म्यूजिक दिया है हिमांशु कतरा ने इससे पहले मेंहदी मांड दयो राजस्थानी एलबम को अपार सफलता मिली हैं आगे भी और राजस्थानी वीडियो बनाती रहेंगी। ओर आने वाले दिनों मे बहुत जल्द एक नया वीडियो और रिलीज होने जा रहा है।