आज फिर राजस्थान में हुई दिल दहलाने वाली घटना

News Publisher  

पाली, राजस्थान, कान दास वैष्णव : राजस्थान में अजमेर जिले का ब्यावर का खरवा गांव का है मामला आज फिर पति पत्नी के रिश्ते को फिर से कर दिया शर्मसार खरवा गांव निवासी इंसान ने कर दी फिर रिश्तो को कर दिया तार तार पहले पत्नी का गला रेत ने के बाद इससे भी इंसान का मन नहीं भरा तो दोनों बच्चों को ही ले लिया घटना के कारणों का नहीं चल पाया है पता सदर थाना ब्यावर की पुलिस चौकी कर रही है जांच।