सिरसा, हरियाणा, अमित मेहता : सुबह सिरसा की चोधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी में बीजेपी कार्यकर्ता ने मीटिंग रखी इस मीटिंग में सांसद सुनीता दुग्गल आदित्या देवीलाल एमएलए राजवीर गंगवाल और कई बडे राजनीतिक कार्यकर्ता पहुँचे जैसे ही मीटिंग का किसानों को पता चला किसान चोधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी में भारी संख्या में पहुच गये वहाँ पर मीटिंग को रदद् करने के पहुँच गए इसके बाद विवाद बढ़ गया किसानों और बीजेपी कार्यकर्ता आपस मे तोड़फोड़ होने लगी तोड़फोड़ में बीजेपी कार्यकर्ताओं की गाड़ियों के शीशे टूट गए जैसे ही पुलिस प्रशासन पहुँची तो किसानों को गिरफ्तार कर लिया और सिरसा के गांव रोड़ी थाना में ले गए जिन किसान को गिरफ्तार किया गया उन्हें छोडने के किसान इकट्टा होकर रोडी थाना पहुँच गए किसानों ने रोड़ी थाना का घेराव कर लिया बाद में जिन किसानों को पुलिस प्रशासन ने गिरफ्तार किया वो उसके बाद किसानों को छोड़ दिया गया उसके बाद शाम तक और 4 किसानों को गिरफ्तार कर लिया गया किसान बोलने लगे कि जिन किसानों को गिरफ्तार किया है जब तक इन्हें छोड़ दिया नही जाता हम तब तक रोड़ को बंद रखगे सबसे पहले नैशनल हाइवे सिरसा रोड पर बने टोल प्लाजा खुइयाँ मलकाना के रोड को बंद किया इसके बाद किसान जैसे ही इकट्ठे होना शुरू होए भावदीन टोल प्लाजा नेशनल हाइवे ओढ़ां को बंद कर दिया केवल इमरजंसी गाड़ियों को जाने दिया गया बाकी गाड़ी को पीछे ही रोक दिया गया किसान बोले हम शांतिमयी तरीके से इनको पहले ही सूचित कर दिया था कोई मीटिंग ना करे जब तक सरकार अपने तीनो काले कानून वापिस नही लेते हम तब तक कोई सरकार की मीटिंग या अन्य कोई राजनीति मीटिंग नही होने देंगें इसके बाद विवाद और बढ़ गया जिसमे बीजेपी कार्यकर्ताओं और किसानों में बहस बढ़ गयी और बीजेपी कार्यकर्ताओं की गाड़ी की तोड़फोड़ हो गयी पहल कुछ दिन पहले मंडी डबवाली में बीजेपी कार्यकर्ता की मीटिंग को रोका गया जिसमें विवाद इतना बढ़ गया कि किसानों और बीजेपी कार्यकर्ता में मारपीट हो गयी।
मौके से सिरसा से पहुचे खुइयाँ मलकाना टोल प्लाजा पर किसानों ने कहा प्रधान गुरप्रेम सिंह देसूजोधा एस पी मसीता सरपंच गुरपाल सिंह पुनिया मनदीप देसूजोधा बोहड सिंह निलावाली बलतेज सिंह निलावाली सोनी देसूजोधा अन्य किसानों ने जब तक हमारे बेगुनाह किसानों को पुलिस प्रसाशन नही छोड़ दिया जाता तब तक नेशनल हाइवे को बंद रहेगा जैसे ही नेशनल हाइवे को बंद किया पुलिस प्रसाशन ने टोल प्लाजा पहुँच गयी हाइवे को खुलवाने के किसानों को कहा पुलिस प्रशासन से मंडी डबवाली सदर प्रभारी देवीलाल ओम प्रकाश सुमेर सिंह जगरूप सिंह पुलिस पर किसान ने कहा जब तक हमारे किसान भाई नही छोड जाते तब तक हाईवे बंद रहेगा।
नेशनल हाईवे पर बने टोल प्लाजा के रोड को बंद किया
News Publisher