मारपीट करने के आरोप में ना-मालूम सहित बीस व्यक्तियों पर केस दर्ज

News Publisher  

पंजाब, जगराओ, रमन जैन: पुलिस जिला लुधियाना ग्रामीण के अंतर्गत आते थाना हठूर के ए.एस.आई सुरिन्द्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरप्रीत सिंह(25) पुत्र करतार सिंह निवासी फेरूराईं ने एक वयान दर्ज करवाया कि वह अपने घर पर ही सोया हुआ था। कि रात्रि को लगभग दस बजे के करीब मेरे घर के मेन दरवाजे को कोई तोड़-फोड़ कर रहा था तो मैंने दरवाजे के ऊपर से देखा कि रंजीत सिंह, अमनदीप सिंह, हरजोत सिंह निवासी सीलोआनी, दुल्ला सिंह, निवासी चन्नवाल, डाॅ. इकबाल सिंह निवासी दीवाना एंव 15-20 ना-मालूम व्यक्ति गली में 5-6मोटर साइकिलों एंव कार इत्यादि सहित मौजूद थे। जब मैंने दरवाजा खोला तो उक्त सभी ने मुझे बाहर खींच कर मारपीट की मेरे बचाव में मेरे पिता करतार सिंह(51)एंव छोटा भाई बलजीत सिंह(23) बाहर आ गए तो उक्तान सभी व्यक्तियों ने उनके साथ भी मारपीट की उक्त सभी के पास बेसवाल, कृपान, एंव डंडे आदि हथियार थे। जब हमने शौर मचाया तो आस-पास के लोग घरों से बाहर निकल कर आ गए तो उक्त सभी बहां से फरार हो गए। सुरजीत सिंह जी ने जानकारी देते हुए बताया कि कुछ दिन पहले गांव सीलोआनी में कबूतरों की बाजी लगने के कारण जिसका सारा प्रबन्ध रंजीत सिंह एंव अमनदीप सिंह ने किया था के पास वयान कर्त्ता ने कबूतरों की बाजी के संबंध में पैसे जमा करवा रखे थे किसी ने शरारत करते हुए अफवाह फैला दी कि पुलिस आ रही है इतने में सभी भाग गए। जब शिकायत कर्त्ता ने फोन पर अपने पैसे वापिस मांगें तो आपस में कहा सुनी हो गई जिसके चलते मारपीट हुई।पुलिस ने शिकायत कर्त्ता के वयान पर उक्तान सभी व्यक्तियों के खिलाफ मारपीट करने के आरोप में धारा 324,323,506,148,148आई.पी.सी के अंतर्गत थाना हठूर में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।