लुधियाना, पंजाब, दविन्दर जैन: जगराओं में कांग्रेस के तीन वार्ड के काउंसलर वार्ड नंबर 12 से हिमांशु मालिक, वार्ड नंबर 14 से बॉबी कपूर और वार्ड नंबर 9 से विक्रम जस्सी ने इकट्ठे हो अपने साथियों ओर वार्ड के बच्चों संग मिल राहुल गांधी का जन्म दिन जो की 19 जून को जिसे इस दिन कांग्रेस वर्करों ने देशभर में अलग-अलग तरीके से किसी ने केक काट कर, राशन बांट कर, मास्क बांट कर और ऐसी कई सोशल एक्टिविटीज करके राहुल गांधी जी का जन्मदिन मनाया गया। इसी तरह कांग्रेस के तीन काउंसलरों ने अपने शहर जगराओं में राहुल गांधी का जन्मदिन केक काटकर मनाया। और राहुल गांधी के जन्मदिन की सभी को बधाई दी। इस मौके पर ने देश के सभी कांग्रेस वर्करों और देशवासियों को राहुल गांधी जी के जन्मदिन की बधाई दी और राहुल गांधी जी के कहने के अनुसार उनका जन्मदिन के मौके पर गरीबों परिवारों की सेवा करने के लिए कहा। इसके बाद बॉबी कपूर, विक्रम जस्सी ओर हिमांशु मालिक ने वहा पर इस मौके पर पहुंचे सभी अपने साथियों का धन्यवाद किया और केक खिलाकर एक दूसरे को बधाई दी ।
केक काटकर तीन कांग्रेसी काउंसलरों ने बच्चों संग मिल राहुल गांधी का जन्म दिन मनाया
News Publisher