नई दिल्ली, नगर संवाददाता: जामिया मिल्लिया इस्लामिया की आवासीय कोचिंग अकादमी (आरसीए) ने छात्रों ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन दोहराया है। इस बार जामिया आरसीए के 16 छात्रों का चयन बिहार प्रशासनिक सेवा में हुआ है। इन सभी ने बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 64वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (सीसीई) पास की है। चयनित छात्रों को बिहार में एसडीएम, डीएसपी, राजस्व अधिकारी, वाणिज्यिक कर अधिकारी, जिला लेखा परीक्षा अधिकारी, सहायक निदेशक समाज कल्याण विभाग आदि के रूप में नियुक्त किया जाएगा। 63वीं बीपीएससी संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (सीसीई) में जामिया आरसीए के 12 छात्रों का भी चयन पिछले साल हुआ था।
जामिया आरसीए के प्रभारी मोहम्मद तारिक ने बताया कि बिहार प्रशासनिक सेवा पास करने वाले 16 छात्रों में 10 लड़के हैं। जबकि 6 लड़कियों ने यह परीक्षा पास की है। वहीं, छात्रों की सफलता पर जामिया कुलपति प्रो. नजमा अख्तर ने बधाई दी है। उन्होंने कहा कि वर्तमान कोरोना महामारी के कारण कई कठिनाइयों का सामना करने के बावजूद, आरसीए, जामिया ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। यह विश्वविद्यालय के लिए बहुत सम्मान की बात है कि महामारी के दौर में भी आरसीए इतने सारे सिविल सेवकों को तैयार कर सका है। यह विभिन्न संस्थानों द्वारा संचालित सभी सार्वजनिक कोचिंग केंद्रों के मुकाबले सबसे अधिक संख्या है और हम उम्मीद करते हैं कि इसमें और सुधार होगा।