पंजाब, जगराओ, रमन जैन: पुलिस जिला लुधियाना ग्रामीण के एस.एस.पी सरदार चरणजीत सिंह जी सोहल आई.पी.एस द्वारा कर्फ्यू को लेकर जहां पूरी मेहनत की जा रही वहीं इनकी टीम के अंदर एक ऐसे ऑफिसर हैं जिनकी तारीफ जितनी करें उतनी ही कम है जिनकी मेहनत के चलते लोग भी उनका पूरा सहयोग कर रहे हैं बात कर रहे हैं हम सिटी इंचार्ज गगनप्रीत सिंह जी की जो अपनी टीम के साथ बहुत ही मेहनत एंव लगन के साथ काम कर रहे हैं ओर स्वयं ड्यूटी पर रहते हैं हम चाहते है कि ऐसे ऑफिसर की सरकार जल्द से जल्द तरक्की करें. जिसके वह काबिल भी हैं।
कर्फ्यू में लोगों का मिल रहा है पूरा समर्थन थाना प्रभारी की मेहनत काबिले तारीफ
News Publisher