हाथरस, नगर संवाददाता: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व निदेशक भारत सरकार मुहर सिंह का सासनी में सपा कार्यकर्ताओं व समर्थकों द्वारा फूल मालाओं से लादकर जोरदार स्वागत किया गया।
भारत सरकार के पूर्व निदेशक एवं वरिष्ठ सपा नेता मुहरसिंह के जन्मस्थली कस्बा सासनी में स्थित मौहल्ला मंदिर वाला में सपा कार्यकर्ताओं व उनके समर्थकों और शुभचिंतकों द्वारा उनका फूल माला पहनाकर व पगड़ी पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। स्वागत करने वालों में इकबाल अहमद, चांद बाबू, वसीम, शाहिद मोहम्मद, संजय, लकी, अंकित, अल्वी, शकील खान, समसुद्दीन अल्वी, सोहेल खान, शौकीन खान, इरफान खान, रवि कुमार, विश्वनाथ गौतम, पप्पू तस्वीर वाले, दिनेश कुमार, धर्मेंद्र कुमार जाटव, मनवा खत्री, गोलू अंबेडकर, कालीचरण, ठाकुरदास, राजाराम मिस्त्री, राजाराम ठेकेदार, मानिकचंद, मराठी मिस्त्री, विकास, रामवीर सिंह, सुमित प्रकाश, कमल सिंह, ज्ञान प्रकाश, रॉकी, रामवीर सिंह, दीपेश उर्फ दीपू आदि तमाम लोग शामिल थे।
सपा नेता मुहरसिंह का सासनी में जोरदार स्वागत
News Publisher