एक दो तीन चार, भोले तेरी जय-जयकार के जयकारो से भक्तिमय हुआ माहौल

News Publisher  

नजीबाबाद, उत्तर प्रदेश, नगर संवाददाता: महाशिवरात्रि का त्यौहार नजदीक होने के कारण मोटा महादेव सहित क्षेत्र के शिवमंदिरों पर श्रद्धा व भक्ति के मेले में कांवड़ियों का रेला उमड़ रहा है। हरिद्वार से गंगा जल लाने वाले शिवभक्तों की संख्या काफी बढ़ गई है। हरिद्वार मार्ग पर दूर तक चारों ओर कांवड़ियें दिख रहे है। जिससे क्षेत्र का माहौल पूरी तरह से भक्तिमय नजर आ रहा है। शिवभक्त सुंदर कांवड़ में हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर आ रहे। बड़ी संख्या में शिव भक्त कांवड़ लेकर स्वयंभू सिद्धि पीठ पर पहंुचकर जल चढ़ाने के बाद अपने गंतव्य की ओर से बढ़ रहे है। रविवार को हजारों की संख्या में कांवड़ती हरिद्वार मार्ग से दिन-रात एक दो तीन चार, भोले तेरी जय-जयकार करते क्षेत्र से गुजर रहे है। सुंदर झांकियां नुमा बड़ी कांवड़ आकर्षण का केंद्र बन रही है। शिवभक्त मंडावली क्षेत्र मंे भागूवाला से जटपुरा बाईपास होते हुए मोटा महादेव मंदिर पहंुचते है। जिससे उनकी यात्रा में करीब 5 किलोमीटर की दूरी कम हो जाती है। चारों ओर बम बम भोले, हर हर महादेव के जयघोष के साथ भारत माता की जयकारों की मधुर आवाज सुनाई दे रही है। कांवड़ पर भोले का झंडा व तिरंगा झंडा दोनांे ही भक्ति का संदेश दे रहा है। शिवभक्ती में लीन होकर चल रहे शिवभक्तों की मंजिल आसान हो रही है। मोटा महादेव मंदिर परिसर में कांवड़तियों के लिए पर्याप्त व्यवस्थाओं के साथ सुरक्षा के लिए भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है। मंडावली थानाध्यक्ष हिमांशु चैहान फोर्स के साथ क्षेत्र पर पैनी नजर रखे हुए। रविवार को बरेली, उधमसिंह, काशीपुर आदि स्थानों से शिव भक्त मंदिर पहुंचे। अधिकांश कांवड़ती ग्रुप में 15 से 20 शिवभक्त एक साथ चल रहे है। कांवड़ी महिलाएं भी कदम से कदम मिलाकर चल रही है। काशीपुर निवासी शिवभक्त लव अग्रवाल व अमित गुप्ता ने बातचीत के दौरान बताया की वह पिछले तीन साल से कावड़ ला रहे है। शंकर भगवान का आशीर्वाद इसी तरह से बना रहा तो आगे भी कावड़ लाएंगे। मंदिर के पुजारी शशिनाथ ने पूजा करवाई। मंदिर परिसर मंे प्रसाद की काफी दुकानें लगी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *