जगराओं, पंजाब, दविंदर जैन: नगर कॉउंसिल चुनाब में ना मात्र बोटो से पीछे रहने वाले हर वक़्त सेवा में तत्पर रहने वाले डॉ गोरा लद्दड़ सेक्रेटरी पंजाब प्रदेश कांग्रेस वयापार सेल ने मीडिया के रूबरू होते कहा कि जीत हार तो बनी है। पर वह हमेशा ही अपने वार्ड वासियो की सेवा करते रहेंगे। उन तक हर सुविधा पहुँचाते रहेंगे पंजाब सरकार की हो जा केन्द्र सरकार की हो अब पंजाब सरकार के आम लोगों को 5 लाख रुपये का बीमा कार्ड प्रदान करने के लिए वार्ड नंबर 15 में एक शिविर आयोजित किया। इस समय डॉ गोरा लद्दड़ सेक्रेटरी पंजाब प्रदेश कांग्रेस व्यापार सेल ने अपने वार्ड वासियो की सेवा करते हुए आगे हो उनका काम करवाया।कहा कि फ्यूचर में भी हर वक़्त हाजिर रहेंगे। इस समय उनके साथ रिम्पी लद्दड़, मनी धीर, वरिंदर सिंह, सतनाम सिंह,मुनीश कुमार, अखलेश कुमार, नम्बरदार करनैल सिंह, डॉ बंटू चावला, उनके साथ वार्ड नंबर 15 के वासी मौजूद थे।
डॉ गोरा लद्दड़ ने पंजाब सरकार की सुविधाओं के लिए वार्ड नंबर 15 में कैम्प लगवाया
News Publisher