कोरोना टीकाकरण से नहीं होती गंभीर परेशानी

News Publisher  

गाजियाबाद, नगर संवाददाता: सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च (सीफॉर) की ओर से आयोजित कार्याशाला में लोगों को कोरोना टीकाकरण के लिए जागरूक किया। इसमें आईएमए, स्वास्थ्य विभाग और विभिन्न संस्थाओं के वरिष्ठ अधिकारियों व विशेषज्ञों ने विचार रखे। टीकाकरण के लिए फैल रही अफवाह से दूर रहने को जागरूक किया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एनके गुप्ता ने बताया कि जिले में 379 स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण किया गया। इनमें केवल नौ लोग ऐसे थे जिन्हें मामूली परेशानी महसूस हुई। उन्होंने कहा कोविड का टीका आने से कोविड पर काफी हद तक काबू किया जा सकेगा। टीकाकरण के लगभग 42 दिन बाद कोरोना से लड़ने की प्रतिरोधक क्षमता बन जाएगी। इसलिए अभी मास्क लगाना और एक दूसरे से दो गज की दूरी का पालन करना सभी के लिए जरूरी है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के अध्यक्ष डा. आशीष कुमार अग्रवाल ने कहा कि कोरोना समाप्ति की ओर है, लेकिन टीका जरूर लगवाएं, इससे कोई नुकसान नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि कोविड प्रोटोकाल का पालन जारी रखना जरूरी है। उन्होंने टीकाकरण को लेकर अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की। बताया कि वैक्सीन की प्रभाव उत्पादकता (एफीकेसी) 70 से 80 प्रतिशत तक है। यह बहुत अच्छी स्थिति है। कोविड के नोडल अधिकारी डा. राकेश गुप्ता ने कहा कि टीकाकरण महायज्ञ है इसमें सभी की आहूति जरूरी है। कोविड को लेकर कोई भी भ्रम-भ्रांति हो तो चिकित्सक से परामर्श लें और शासन द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन करें। इस दौरान राष्ट्रीय प्रोजेक्ट प्रमुख रंजना द्विवेदी, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. विश्राम सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सुनील त्यागी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *