नोएडा, नगर संवाददाता: सर्फाबाद गांव में सोमवार रात को दो बाइक एक दूसरे से टकरा गईं। हादसे में एक बाइक सवार की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि उसकी पहचान 25 वर्षीय सुभाष के रूप में हुई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुभाष रात करीब आठ बजे सर्फाबाद गांव आ रहा था। इसी बीच तेज गति से आ रहे बाइक चालक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, यहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस दूसरे बाइक सवार की तलाश कर रही है।