पाली, राजस्थान, राकेश लखारा: दुजाना गांव में राम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण हेतु निधि समर्पण के महा अभियान के तहत जन जागरण वाहन रैली निकाली गई। रैली के संयोजक करुणा शंकर ओझा ने बताया की रैली दूधेश्वर महादेव मंदिर से प्रारंभ हुई जहां प्रभु राम के चित्र को माला पहनाकर पंडित मूलशंकर ओझा द्वारा पूजा अर्चना की गई। रैली में जीप, कार, मोटरसाइकिल व स्कूटी आदि के साथ बड़ी संख्या में युवा वर्ग व वरिष्ठ नागरिक सम्मिलित हुए । रैली में जोशीले नारों व मंदिर निर्माण संबंधी गीतों को बजाया गया। रैली दूधेश्वर महादेव मंदिर से लुआरावारा पुरोहितों का बास, देवासियों का बास, राणावतों का बास, लोको का बास, ब्राह्मणों का बासए राठौड़ों का बास, मेघवालों का बास, मीणों का बास व बस स्टैंड होते हुए पुनः दूधेश्वर महादेव मंदिर पहुंची। संयोजक करुणा शंकर ओझा ने रैली के समापन पर दुजाना ग्राम वासियों को इस महाअभियान में अधिक से अधिक समर्पण राशि प्रदान कर सहयोग देने की अपील की। रैली में दौलत सिंह राठौड़, मनोहर सिंह राणावत, करण सिंह राजपुरोहित, उमेद सिंह राणावत, थाना राम देवासी, नारायण सिंह चौहान, कान गिरी गोस्वामी, इंद्र त्रिवेदी, ओम राजपुरोहित, श्रवण सिंह राणावत, भंवर सिंह राजपुरोहित, रेवा शंकर ओझा, हरीश देवासी, छगन व्यास, विश्वनाथ ओझा पत्रकार राकेश लखारा आदि मौजूद रहे। प्रसाद वितरण के साथ हर्षोल्लास से रैली समाप्त हुई।
दुजाना में रामभक्तों ने निकाली वाहन रैली
News Publisher