नई दिल्ली, नगर संवाददाता: उत्तर पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क में बदमाशों ने पिस्टल के बल पर एक कारोबारी से सरेराह स्कूटी लूट ली। आरोपियों ने विरोध करने पर मारपीट भी की। स्कूटी की डिग्गी में 20 हजार रुपये की नकदी थी। कारोबारी की शिकायत पर शुक्रवार को पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की।
पीड़ित 32 वर्षीय सोनू यादव परिवार के साथ भजनपुरा में रहते हैं। वह न्यू उस्मानपुर में गुटखा-सिगरेट की थोक विक्रेता हैं। रात को सोनू दुकान बंद कर स्कूटी से घर के लिए निकले। जब वह शास्त्री पार्क इलाके में चैथा पुश्ता लालबत्ती पर पहुंचे तभी बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें रुकने का इशारा किया। सोनू ने सड़क किनारे स्कूटी रोक दी। एक बदमाश बाइक से उतरकर उनसे बहस करने लगा। जैसे ही सोनू स्कूटी से नीचे उतरे, बदमाश ने धक्का उन्हें नीचे गिरा दिया और पिस्टल दिखाकर उनकी स्कूटी लेकर खजूरी खास की ओर भाग गया। वहीं, उसका साथी बाइक से शास्त्री पार्क की ओर चला गया। सोनू के अनुसार, स्कूटी की डिग्गी में 20 हजार रुपये रखे हुए थे। सोनू की शिकायत पर पुलिस केस दर्ज कर घटना स्थल की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।