डॉ गोरा लद्दड़ ने वार्ड नः 15 में किया लंगर का उद्घाटन

News Publisher  

जगराओं, पंजाब, दविन्दर जैन: मकर संक्रांति के पावन अवसर पर अगवार्ड खुवाज़ा बाजू में दुकानदारो ने इकठ्ठे हो आलू पूरी का लंगर लगाया। यह लंगर हर साल मकर संक्रांति के दिन दुकानदारो द्वारा लगाया जाता है। इस साल वार्ड नः 15 के कांग्रेस टिकट के दावेदार डॉ गोरा लद्दड़ ने इस लंगर का उद्धघाटन किया. और आने जाने वाले राहगीरों को लंगर बाँट उनकी सेवा की लंगर से पहले दुकानदारो द्वारा इकठ्ठे हो परमात्मा के आगे कॅरोना महामारी के खात्मे के लिए अरदास की ओर सबके लिए सुख और समृद्वि की मंगल कामना की इस मौके डॉ गोरा लद्दड़ ने वार्ड वासियो से अपील की कि सभी मिल उनको जिताये फिर वह दिखायेंगे की नगर कॉउंसिल से काम कैसे करवाना है।कहा कि वार्ड के अब तक के अधूरे सभी कार्य पहल के आधार पर होंगे। इस मौके सभी दुकानदारो ने लोगो को लंगर बाँटने के साथ साथ खुद भी लंगर खाया और इस मौके डॉ रजनीश चावला, रिम्पी लद्दड़, सुरिंदर सिंह, भोला सिंह, कुलविंदर सिंह, अवतार सिंह, जसवीर सिंह, राज कुमार, सतनाम ढिल्लों, करनैल सिंह आदि उपस्थित थे।

WhatsApp Image 2021-01-18 at 9.44.53 AM

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *