जगराओं, दविंदर जैन: स्थानीय सुभाष गेट के पास के दुकानदारों ने आज स्वर्गीय माता वीरावाली की पुण्यतिथि के अवसर पर लंगर की स्थापना कर विजय कुमार मल्होत्रा की स्वर्गीय माता को याद किया। जिसमें राहुल भारद्वाज और उनके बच्चे, पत्राकस मल्होत्रा उज्जवल मल्होत्रा, नीटा सभरवाल छमी मेहता, और वरिंदावन लंगर कमेटी के सदस्य तरसेम लाल, काला प्रेस वाले, सुरिंदर टंडन, ठाकुर मंगलानी, पप्पी जी, सतपाल सती, काला अरोड़ा, फोजी गर्ग, मुन्ना मेडिकल, बगड़ डीजे, जीत, टोनी, रियासत सिंह आदि ने मिलकर सेवा की।
मल्होत्रा परिवार ने माँ की पुण्यतिथि के अवसर पर लंगर लगाया
News Publisher