सौ रुपये नहीं देने पर अधेड़ को पीटकर अधमरा किया

News Publisher  

नई दिल्ली, नगर संवाददाता: राजधानी के महेंद्र पार्क इलाके में सौ रुपये नहीं देने पर तीन युवकों ने शुक्रवार सुबह एक अधेड़ को पीटकर अधमरा कर दिया। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका उपचार चल रहा है। पुलिस मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के जरिए फरार आरोपियों की पहचान करने में जुटी है।

जानकारी के मुताबिक, जहांगीरपुरी निवासी 48 वर्षीय धर्मवीर साप्ताहिक बाजार में कपड़े की दुकान लगाते हैं। शुक्रवार सुबह वह दूध लेने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में तीन अंजान युवकों ने रोका और सौ रुपये मांगने लगे। रुपये नहीं होने की बात कहते ही तीनों ने धर्मवीर की पिटाई शुरू कर दी। धर्मवीर के अधमरा होने पर आरोपी फरार हो गए। बाद में धर्मवीर ने किसी तरह से पुलिस को घटना की जानकारी दी। पीसीआरकर्मियों ने घायल धर्मवीर को बाबू जगजीवन राम अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि हमला करने वाले युवकों को वह पहचानता नहीं है। पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगालकर आरोपी हमलावरों की पहचान करने का प्रयास कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *