जगराओं, रमन जैन: आज स्थानीय सब.डिविजनल सांझ केन्द्र कमेटी के मेंबरों की एक विशेष मीटिंग एस पी मैडम गुरमीत कौर चाहल की अगुवाई में रखी गई जिसमें शहर में आ रही समस्याओं के लिए विचार-विमर्श किया गया ओर इसका जल्द ही हल करवाने का भरोसा दिया गया।इस अवसर पर इन्द्रजीत सिंह इन्चारज, कैप्टन नरेश वर्मा, जतिन्द्र बांसल, दविन्द्र जैन, रमन जैन, एस-एस गांधी, सुदर्शन शर्मा, सरपंच कोठे शेरजंग, डाॅ राकेश शर्मा, तूर साहब, सुखचैन जैन, कमल कक्कड, टोनी वर्मा एवं हरप्रीत सिंह आदि मैंवर हाजिर थे।
सांझ केन्द्र कमेटी मेंबरों की हुई मीटिंग
News Publisher