सांझ केन्द्र कमेटी मेंबरों की हुई मीटिंग

News Publisher  

जगराओं, रमन जैन: आज स्थानीय सब.डिविजनल सांझ केन्द्र कमेटी के मेंबरों की एक विशेष मीटिंग एस पी मैडम गुरमीत कौर चाहल की अगुवाई में रखी गई जिसमें शहर में आ रही समस्याओं के लिए विचार-विमर्श किया गया ओर इसका जल्द ही हल करवाने का भरोसा दिया गया।इस अवसर पर इन्द्रजीत सिंह इन्चारज, कैप्टन नरेश वर्मा, जतिन्द्र बांसल, दविन्द्र जैन, रमन जैन, एस-एस गांधी, सुदर्शन शर्मा, सरपंच कोठे शेरजंग, डाॅ राकेश शर्मा, तूर साहब, सुखचैन जैन, कमल कक्कड, टोनी वर्मा एवं हरप्रीत सिंह आदि मैंवर हाजिर थे।

WhatsApp Image 2020-10-16 at 5.16.08 PM

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *