जगराओं/पंजाब, दविन्दर जैन : जगराओं के प्राचीन शिव मंदिर के बाबा द्वारा माँ सरस्वती क्लब जगराओं की तरफ से आठ वा विशाल भगवती माँ सरस्वती आस्थापना दिवस बड़ी ही शारदा भावना से कॉलेज रोड पर बने लमया वाले बाग में मनाया गया और मोके पर बावा जी और उनके साथ आये हुए धार्मिक प्रवचन करने वाले गीतकार डॉली पटना और राखी सिंह दिल्ली ने भजन गाकर संगतो को निहाल किया और बावा जी क्लब के मेंबर ने प्रेस को बताया की हम हरसाल यह माँ सरस्वती भगवती दिवस मानते है और दूर दूर से संगत माँ सरस्वती के गुणगान सुनकर और आशीर्वाद जाते है और पुरे जगराओं सिटी के लोग माता जी का आशीर्वाद लेने आते है।
जगराओं में माँ सरस्वती क्लब की तरफ से माँ सरस्वती अस्थापना दिवस मनाया गया
News Publisher