प्राथमिक विद्यालय में शौचालय में गंदगी पर भड़के लोकपाल

News Publisher  

जौनपुर/उत्तर प्रदेश, संदीप उपाध्याय जलालपुर : शिकायत पर जांच करने पहुंचे लोकपाल ने खंड विकास कार्यालय जलालपुर व कनवानी गां सीवी व प्राथमिक विद्यालय का किया निरीक्षण निरीक्षण के दौरान गांव में खड़ंजा लगाने का दिया निर्देश जलालपुर (जौनपुर) क्षेत्र के खंड विकास कार्यालय जलालपुर में मंगलवार को मंडल लोकपाल वाराणसी ओमप्रकाश चौबे ने शिकायतकर्ता राम लखन पाठक के द्वारा की गई शिकायत पर विद्यालय व ब्लाक कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान कार्यालय व ब्लॉक के अंदर की साफ सफाई अभिलेखों का रखरखाव व कर्मचारियों की मौजूदगी देखकर खंड विकास अधिकारी जलालपुर प्रवीण त्रिपाठी की प्रशंसा की वही कनुवानी गांव में निरीक्षण के दौरान स्कूल, खड़ंजा, इंटरलॉकिंग, शौचालय, प्रधानमंत्री आवास मुख्यमंत्री आवास, तथा मनरेगा द्वारा कार्य नही कराए गए कार्यों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए ग्राम विकास अधिकारी सचिव जितेंद्र सरोज व ग्राम प्रधान हरभान पटेल को लगाई कड़ी फटकार जांच के दौरान विद्यालय में बना शौचालय पूर्णतया ध्वस्त मिला और गंदगी यों से भरा पड़ा था गांव में खड़ंजा का कार्य नहीं हुआ था स्कूलों के आने जाने के लिए अन्य मार्गों पर इंटरलॉकिंग का कार्य नहीं हुआ था आवास अर्ध निर्मित पाए गए वहीं प्राथमिक विद्यालय कुशवाहा के परिसर में टाइल्स इंटरलॉक की बाउंड्री लैटरीन की स्वच्छता देख कर के प्रसन्नता जाहिर की उन्होंने कहा कि प्राथमिक विद्यालय कनवानी में मूसा हारों के आवास अधूरे मिले जबकि आंगनबाड़ी का पैसा निकाल लिया गया है बनवाया नहीं क्या वही प्राथमिक विद्यालय कुश हां कि पैसे में टाइल्स इंटेल की बारी लाइट निश्चित आधे करके प्रसन्नता जाए कि उनका कि प्रार्थी विद्यालय कहानी में शहरों की आवाज़ अधूरे मिली जफ्फी आगनबाडी पैसा निकाल लिया गया है बनवाया नहीं है ग्राम प्रधान व सचिव को निर्देशित किया कि गांव के अंदर विद्यालय में खड़ंजा तथा अन्य कार जल्द से जल्द पूर्ण करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *