संजय राऊत का बड़ा बयान, मंत्रालय पर लैंड हुआ हमारा सूर्ययान

News Publisher  

मुंबई/नगर संवाददाता : महाराष्‍ट्र में शिवसेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में महा विकास अघाड़ी की सरकार बनने जा रही है। शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार शाम 6.40 बजे होगा। इस घटनाक्रम से उत्साहित संजय राऊत ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि हमारा सूर्ययान मंत्रालय पर लैंड हो चुका है।

संजय राऊत ने कहा कि मैने कहा था, ‘हमारा सूर्ययान मंत्रालय के छठे माले पर सुरक्षित लैंड करेगा’. तब सब हंस रहे थे। लेकिन हमारा सूर्ययान सुरक्षित लैंड हो गया। आने वाले समय में अगर ये सूर्ययान दिल्ली में भी उतरा तो आश्चर्य नहीं होगा।
शिवसेना नेता का यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। एक ट्वीट में संजय पर तंज कसते हुए कहा गया कि ये कुछ ज्यादा नहीं हो गया। गठबंधन होते ही राहुल गांधी वाला माल मिल गया क्या इसे जो ऐसी बहकी.बहकी बातें कर रहा है।
ट्वीटर पर एक यूजर ने कहा कि शरद पवार ने भी यही सपना देखा था 1998 में, सोनिया गांधी के गुलाम बन कर रह गए। एक अन्य ट्वीट में कहा गया, दिल्ली में तुमें रोज सुबह शाम मातेश्री के आगे माथा टेकना पड़ेगा इसमें आश्चर्य क्या है वत्स।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *