नई दिल्ली/नगर संवाददाता : छत्तीसगढ़ में गुरुवार को नक्सलियों के साथ बीजापुर जिले के तोंगुड़ा.पामेड़ इलाके में तड़के चार बजे हुई मुठभेड़ में सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया। बताया जा रहा है कि गोलीबारी में कुछ नक्सली भी मारे गए हैं।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में कामता प्रसाद गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्होंने बाद में, अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। शहीद जवान कामता प्रसाद केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 151वीं बटालियन से था।
बताया जा रहा है कि गोलीबारी के बाद नक्सली इलाके में अभी भी जवानों का सर्च ऑपरेशन जारी है।