पाली/राजस्थान, विजय वैष्णव : रांकावत समाज का द्वितीय युवक युवती परिचय सम्मेलन 13 अक्टूबर को कुबेरगढ़ रिसोर्ट जैसलमेर रोड जोधपुर में आयोजित किया जाएगा। रांकावत समाज के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी श्री विजय वैष्णव ने जानकारी देकर बताया कि भारत वर्ष में निवासरत वो समाज के युवक युवती जिनकी उम्र 21 व 18 वर्ष पूर्ण की हो व जिसका अभी रिस्ता नही हुआ है। वह फार्म भर कर इस आयोजन में भाग ले सकता है। यह आयोजन जोधपुर की मुख्य संस्था द्वारा कराया जा रहा है। आयोजन को सफल बनाने के लिए मुख्य संयोजक ओम प्रकाश गुरगुरिया, संयोजक देवदास लाडवा, गोविन्द मामडोली, लक्ष्मी नारायण गोयल, लुणदास भेरून्दिया, जय नारायण मनोरा, सहसंयोजक रतन दास पेशवा, राजेश मालवीय, प्रेमनारायण चाष्टा, कान दास सुराणा, अशोक चाष्टा, लीलाधर गोयल, परमेश्वर पेशवा, ललित सांचोरा मुख्य ट्रस्टी राजेन्द्र गोयल अध्यक्ष गुरु प्रकाश रांकावत, मंत्री ओम प्रकाश चांदोरा कोषाध्यक्ष रामगोपाल झिझोदिया, ट्रस्टी लक्ष्मी चंद लाडणा, राधेश्याम बोरावड़, रामचंद्र गोयल, एवम आयोजन समिति के सदस्यगण, व समस्त स्वजातीय बन्धु लगे हुए है।
रांकावत समाज का द्वितीय युवक युवती परिचय सम्मेलन 13 अक्टूबर को जोधपुर में
News Publisher