भारतीय टीम के खिलाफ टी-20 और टेस्ट सीरीज में खुद को परखने का खास मौका है : रबाडा

News Publisher  

नई दिल्ली/नगर संवाददाता : दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा का मानना है कि भारत के खिलाफ आगामी टी-20 और टेस्ट श्रृंखला खराब दौर से जूझ रही उनकी टीम के लिए दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम के खिलाफ खुद को परखने का सुनहरा मौका है।
दक्षिण अफ्रीकी टीम 15 सितंबर से शुरू हो रही श्रृंखला में 3 टी-20 और 3 टेस्ट खेलेगी। उनके पास कमोबेश युवा टीम है जिसमें रबाडा और कप्तान क्विंटोन डिकाक सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं।

रबाडा ने कहा, ‘अगले कुछ साल हमारे लिए चुनौतीपूर्ण हैं। यह एक सफर है। टीम को अपनी क्षमता पर भरोसा है और अब देखना है कि भारत दौरा कैसा रहता है।’

विश्व कप में खराब प्रदर्शन के बाद यह दक्षिण अफ्रीका का पहला दौरा है। दूसरी ओर भारतीय टीम टेस्ट क्रिकेट में नंबर वन लेकिन टी-20 में चौथे स्थान पर है।

रबाडा ने कहा, ‘हमारा लक्ष्य खुद को सर्वश्रेष्ठ के खिलाफ आंकना है। भारतीय टीम काफी कामयाब रही है। हमारी टीम में कई बदलाव हुए हैं और यह युवा टीम है। नए खिलाड़ियों के लिए यहां खेलना एक चुनौती है।’

दक्षिण अफ्रीकी टीम में फाफ डु प्लेसी, इमरान ताहिर, हाशिम अमला और डेल स्टेन नहीं हैं। डु प्लेसी उपलब्ध नहीं थे जबकि अमला और ताहिर क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं और स्टेन का चयन नहीं हुआ।

रबाडा ने कहाए ष्यह बदलाव का दौर है। मुझे खुशी है कि उन खिलाड़ियों के साथ खेल रहा हूं जिनके साथ स्कूल में क्रिकेट खेला है।’ उन्होंने कहा कि अनुभव के अभाव के बावजूद उन्हें लगता है कि दक्षिण अफ्रीकी टीम भारत को हरा सकती है।

उन्होंने कहा, ‘कुछ को संदेह होगा। भारतीय टीम के खिलाफ जो खिलाड़ी नहीं खेले हैं, खासकर इतनी बेहतरीन टीम के खिलाफ। हमें देखना है कि हम कहां ठहरते हैं। मुझे लगता है कि हम जीतेंगे। यह रोमांचक है और काफी मजा आएगा।’ भारतीय कप्तान विराट कोहली को आउट करना दक्षिण अफ्रीका के युवा गेंदबाजों के लिए चुनौतीपूर्ण होगा।

रबाडा ने कहा, ‘सफेद गेंद के प्रारूप में विराट कोहली सर्वश्रेष्ठ है। वह महान खिलाड़ियों की जमात का हिस्सा है। उसके खिलाफ खेलना भी किसी कसौटी पर खुद को कसने से कम नहीं है। हम बेखौफ होकर उसे गेंदबाजी करेंगे। दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज को गेंदबाजी करने का अपना ही मजा है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *