दिल्ली/नगर संवददाता : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने 2 दिवसीय भूटान दौरे पर रवाना हो गए हैं। वे यहां कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। 17 से 18 अगस्त तक चलने वाली इस यात्रा के दौरान दोनों देश द्विपक्षीय संबंधों सहित आपसी हितों से जुड़े विभिन्न विषयों पर व्यापक चर्चा करेंगे। दोनों देशों के बीच कुछ अहम दस्तावेजों पर हस्ताक्षर भी होंगे।
खबरों के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी शनिवार को लगातार दूसरी बार देश की सत्ता पर काबिज होने के बाद पहली बार 2 दिवसीय भूटान दौरे पर हैं। मोदी का यह दौरा बेहद अहम माना जा रहा है। माना जा रहा है कि दोनों देशों के बीच कुछ अहम दस्तावेजों पर हस्ताक्षर भी होंगे।
भारत की राजदूत रुचिरा कुमार के अनुसार 10 समझौतों पर दस्तखत के अलावा प्रधानमंत्री 5 परियोजनाओं का लोकार्पण भी करेंगे। साथ ही रुपे कार्ड भी लांच करेंगे। 17 से 18 अगस्त तक चलने वाली इस यात्रा के दौरान दोनों देश द्विपक्षीय संबंधों सहित आपसी हितों से जुड़े विभिन्न विषयों पर व्यापक चर्चा करेंगे, जिसमें पनबिजली क्षेत्र में सहयोग सहित दोनों देशों के लोगों के बीच संपर्क बढ़ाने का विषय भी शामिल हो सकता है।
दौरे को लेकर विदेश मंत्रालय ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी भूटान के प्रधानमंत्री डॉ. लोटे शेरिंग के निमंत्रण पर वहां जा रहे हैं। वे भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक और भूटान के चौथे राजा जिग्मे सिग्ये वांगचुक से मुलाकात करेंगे। वहीं भूटान के प्रधानमंत्री के साथ बैठक करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वे भूटान नरेश, भूटान के पूर्व नरेश और भूटान के प्रधानमंत्री के साथ द्विपक्षीय संबंधों पर फलदायी बातचीत करने को लेकर उत्साहित हैं। मोदी इस यात्रा में भूटान की प्रतिष्ठित ‘रॉयल यूनिवर्सिटी’ के छात्रों को भी संबोधित करेंगे।