हरियाणा/सोहना, पुनीत गोयल : सेवा ही मेरा परमधर्म इस कथनी ओर करनी मे कोई अन्तर नी हे एसा ही 1 वाक्य उस समय देखने को मिला। जब सोहना के श्री अग्रवाल सभा के संरक्षक सेठ रवि सिंगला सोहना मे लग रहे रक्तदान सिविर मे सेवादार के रूप मे भूमिका निभाते नज़र आए। सिंगला ने सोहना बाज़ार मे 1 दिन पहले दुकान दुकान जाकर रक्तदान के लिए न्योता दिया ओर लोगों को जागरूक किया की हमें अपने जीवन मे रक्तदान ज़रूरी करना चाइए जिससे किसी की ज़िंदगी बच सके। इतना ही नहि रवि सिंगला को समाजसेवा से पुराना लगाव हे वो हमेसा समाज के किए अग्रसर रहते हे। पर्यावरण बचाओ, पेड़ लगाओ, जेसी मुहिमों मे बहुत योगदान देते आए हे आज भी उन्होंने काफ़ी लोगों को रक्तदान के लिए कहा जिसमें राकेश गोयल, भुवन सिंह, विकाश यादव, हिमांसु जैन, ध्रुव सिंगला, संदीप गोयल, सुमित सिंगला, निशान्त गर्ग, संदीप पहवा आदि लोगों ने रवि सिंगला के कहने पर भी रक्तदान किया।
सेवा ही मेरा परमधर्म रवि सिंगला
News Publisher