पाली, विजय वैष्णव : रांकावत जाति समाज संस्था बिरामी चौकी की नवगठित कार्यकारिणी का आज शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेन्द्र स्वामी, समारोह अध्यक्ष पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष संघवी बाबू लाल शर्मा, अतिथि के तौर राजेन्द्र गोयल, देवकी नन्दन स्वामी, गुरु प्रकाश, विष्णु पाली, राजेन्द्र गोयल थे। संस्था के मीडिया प्रभारी श्री विजय वैष्णव ने बताया कि सभी पदाधिकारियो का संस्था अध्यक्ष फुटर दास सादडी ने शपथ दिलाई। समारोह में गोडवाड की सभी क्षेत्रीय संस्थाओ के अध्यक्ष व समाज के दूर दराज से आये सेकड़ो समाज बन्धुओ ने भाग लिया। मंच संचालन शांति लाल राणावास ने किया। अंत मे अध्यक्ष फुटर दास ने सभी आगन्तुक मेहमानों का आभार व्यक्त किया। ये भी रहे मौजूद रणछोड़ दास, बाबू लाल रानी, कन्हैया लाल, पुष्कर दास, भवँर दास, राम चन्द्र, निर्मल वैष्णव, अमर दास, पारस मल, हनुमान दास, कान्ति लाल, बाबू लाल नागौरा, मनोहर दास, धर्मेंद्र पत्रकार पाली, नरोत्तम दास, भीम दास, विक्रम मनावत, मुरलीधर, दशरथ भारद्वाज आदि समाज बन्धु उपस्थित थे। श्री वैष्णव पुनः संस्था के मीडिया प्रभारी बने। रांकावत समाज के राष्ट्रीय प्रचारक व पत्रकार श्री विजय वैष्णव को समाज सेवा व पत्रकारिता के क्षेत्र में उलेखनीय योगदान पर पुनः संस्था का मीडिया प्रभारी पद पर सुशोभित किया।
रांकावत समाज का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित
News Publisher